जेट एयरवेज ने उड़ान रद्द की, यात्रियों ने रनवे पर प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2018

नयी दिल्ली। भोपाल जाने वाली जेट एयरवेज की एक उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण मंगलवार की शाम वापस राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। इस उड़ान में 71 यात्री सवार थे। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी ने एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की लेकिन उसमें भी तकनीकी खामी आ गयी।

इसके बाद एयरलाइन को उड़ान रद्द करनी पड़ी। उड़ान रद्द किये जाने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गयी , जो आईजीआई हवाईअड्डे के रनवे पर आ गये। एक वीडियो फुटेज में यात्रियों को रनवे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वे देरी के बावजूद खाना नहीं परोसे जाने और ए सी बंद किये जाने की शिकायत कर रहे थे। एयरलाइन के प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जाहिर किया है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला