झारखंड HC ने राज्य सरकार को कोरोना वायरस जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में तेजी लाने और जांच के बाद जल्द रिपोर्ट देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और जांच में तेजी लानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: RIMS डायरेक्टर के बंगले में लालू शिफ्ट, बीजेपी बोली- राजकीय अतिथि की तरह खातिरदारी में लगी सोरेन सरकार

इसके लिए पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था करनी होगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। पीठ ने मामले का विस्तृत आदेश बाद में देने की बात कहते हुए सरकार को चार सितंबर तक मामले में प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री