Jharkhand | सहयोगी के पास से नकदी बरामदगी के बाद झारखंड के मंत्री राहुल गांधी की रैलियों से नदारद

By रेनू तिवारी | May 08, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी चुनावी रैलियों के दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से दूरी बनाए रखी, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आलम के निजी सचिव के घर के परिसर से 34 करोड़ रुपये की "बेहिसाबी नकदी" बरामद की। राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा और बसिया में रैलियां कीं, लेकिन आलम खास तौर पर अनुपस्थित रहे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या यह विवाद से बचने के लिए कोई रणनीतिक कदम है।

 

इसे भी पढ़ें: सेना वापसी पर तनाव के बीच क्या कम हुई मालदीव की अकड़, विदेश मंत्री मूसा जमीर एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात


आलमगीर आलम के सचिव संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को तंज कसने और इसे मुद्दा बनाने का कोई मौका नहीं देना चाहती।


झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने राहुल गांधी से अपने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता आलमगीर आलम से नहीं मिलने का कारण पूछा। बाउरी ने मीडिया से कहा, "क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी यह बताएगी कि पार्टी के सीएलपी, जो एक प्रमुख नेता हैं, उनके आसपास कहीं भी मौजूद क्यों नहीं थे? हम जानना चाहते हैं कि वह कहां छिपे हुए हैं।"


राहुल गांधी ने आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर बीजेपी पर हमला बोला

विवाद के बीच, राहुल गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए झामुमो उम्मीदवार जोबा माझी के लिए प्रचार किया।


 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Loksabha Election | 'आपत्तिजनक पोस्ट' को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय को किया तलब


चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सिंहभूम प्रत्याशी जोबा माझी और अन्य मौजूद थे.


सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने आरक्षण, संविधान में संशोधन, आदिवासियों पर अत्याचार जैसे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये देने के कांग्रेस के वादे को दोहराया। यह कहते हुए कि कांग्रेस संविदा नौकरियों की प्रथा को खत्म कर देगी, गांधी ने कहा कि प्रत्येक बेरोजगार परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी मिलेगी।


कांग्रेस नेता ने कहा। "झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का है। इसे कोई छीन नहीं सकता। लेकिन अगर मोदी सत्ता में आए तो जल, जंगल और जमीन अडानी को दे देंगे और आदिवासियों को भीख मांगने के लिए भेज देंगे। लेकिन, हमारी सरकार है।" सभी का उत्थान करेंगे।


अपने संबोधन में, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मतदाताओं को झूठे वादे करके गुमराह किया जा रहा है, जबकि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति लोगों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने हमेशा आदिवासी मूलवासियों को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री चाईबासा आए लेकिन आदिवासी मूलवासियों के हित में कुछ नहीं बोले।"


कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है और उसे ''उखाड़ना'' है। "केंद्र की तानाशाही सरकार को वोट की ताकत से सबक सिखाना है. 13 मई को सभी लोग तीर-धनुष के नाम पर वोट करें और भारतीय गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को दिल्ली भेजें. तभी केंद्र की सरकार बनेगी।


प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज