झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1365 नए मामले दर्ज, 11 और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 378 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के 1365 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,676 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, एक दिन में सर्वाधिक 77,266 नए मामले, अबतक 61,529 मरीजों की हुई मौत 

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के 34,676 संक्रमितों में से 23,499 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10,799 अन्य मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 36,465 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1,365 संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने पर 14 वर्षीय लड़की ने की बड़े भाई की हत्या

आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने का रवैया सिराज की असली ताकत, गावस्कर ने कहा

Maharashtra: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में 72 वर्षीय बेकरी मालिक गिरफ्तार

Ajay Jadeja ने कहा, आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर निकली पर अब भी आईसीयू में