PLA को अमेरिकी के टक्कर की आधुनिक फौज बनाने में जुटे जिनपिंग, कॉम्बैट यूनिट में 3 लाख अतिरिक्त सैनिक होंगे शामिल

By अभिनय आकाश | Dec 02, 2021

चीन की सेना पीएलए यानी पीपुल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी ने अपने फ्रंट लाइन के सैनिकों की संख्या में इजाफा किया है। चीन के लाल सुल्तान की मंशा है कि आने वाले समय में युद्ध में मिलने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए पीएलए सैनिक मजबूत स्थिति में रहे। जिनपिंग की सेना की ये कवायद पिछले एक सालों से चल रही नीति का हिस्सा है जिसके तहत पूरे पीएलए को बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जा रहा है। चीन में इसको लेकर एक किताब भी प्रकाशित हुई है जिसमें इस किताब के लेखक रॉन्ग शिन का कहना है कि ये बदलाव राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उन सुधारों का हिस्सा है जिनके अंतर्गत पीएलए में तीन लाख कर्मियों की कटौती की गई है। 

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद: 15 दिसंबर के बाद हो सकती है कोर कमांडर स्तर की 14वीं वार्ता

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सशस्त्र बलों के तेजी से आधुनिकीकरण का समर्थन करने और भविष्य के युद्ध जीतने के लिए नई प्रतिभाओं की भर्ती करने की आवश्यकता पर बल दिया है। शी ने आयोजित सैन्य प्रतिभा-संबंधित कार्यों पर एक सम्मेलन में कहा कि चीनी सशस्त्र बलों के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने, सैन्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने और भविष्य के युद्धों में अपर हैंड हासिल करने की कुंजी है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव होने के अलावा, शी केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के प्रमुख हैं। शी जिनपिंग ने कहा कि लड़ने और जीतने की क्षमताओं को मजबूत करना सैन्य प्रतिभा की खेती का प्रारंभिक बिंदु और अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। जिनपिंग ने कि सैन्य कर्मियों की वैज्ञानिक साक्षरता और तकनीकी जानकारी को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक युद्ध जीतने की उनकी क्षमता में सुधार करने के लिए महान प्रयास" का आह्वान किया।

3 लाख कर्मियों की कटौती

1950 के दशक में कोरियन युद्ध के दौरान पीएलए में लगभग 60 लाख कर्मी हुआ करते थे। लेकिन ताजा कटौती के बाद पीएलए के सैनिकों की संख्या लगभग 20 लाख रह गई है। इसके परिणाम स्वरूप पीएलए अब फौज को इस प्रकार से व्यवस्थित कर रही है कि चीनी सेना में काम करने वाले सैनिकों का सबसे बेहतर लाभ पीएलए को मिल सके।  

अमेरिका के बराबर की सेना बनाने का लक्ष्य 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएलए हवाई टुकड़ी इकाइयों को डिवीजन-स्तर से ब्रिगेड में अपग्रेड किया गया था, जबकि जे -20, जे -16 एस, जे -10 सी जैसे अधिक नई पीढ़ी के लड़ाकू जेट का समर्थन करने के लिए पायलटों की संख्या भी बढ़ाई गई। रॉन्ग शिन का कहना है कि  शी जिनपिंग का लक्ष्य 2027 तक पीएलए को एक आधुनिक लड़ाकू बल, पीएलए की शताब्दी और 2050 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के बराबर एक विश्व स्तरीय सेना में बदलना है। 


प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज