Jio Happy New Year Plan: सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा रोजाना 2GB 5G डेटा और 12 OTT का सब्सक्रिप्शन

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 21, 2025

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे ही नए साल नजदीक आ रहा है। नए साल पर कई कंपनियां आकर्षक ऑफर जरुर देती है। ऐसे में रिलायंस जियो ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए कुछ दिनों पहले हैप्पी न्यू ईयर प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत मात्र 500 रुपये हैं। बता दें कि, जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेटा, वॉइस कॉल और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यदि आप जियो के ग्राहक हैं और अपने लिए रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो जियो का नया न्यू ईयर प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए आपको इस प्लान के बारे जानकारी देते हैं।

Jio के 500 रुपये वाले प्लान के फायदे

रिलायंस जियो के 500 रुपये प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर को रोजाना 2 जीबी डेटा यानी कुल 56GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड 64 kbps हो जाती है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोज 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। बता दें कि, यह प्लान जियो के 5जी नेटवर्क पर यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर करता है।

ये OTT सब्सक्रिप्शन मिलेगा

जियो के Happy New Year प्लान में ग्राहकों को डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के अलावा कई लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स की सदस्यता भी दी जा रही है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को YouTube Premium, Amazon Prime Video Mobile Edition, JioHotstar (Mobile/TV) के साथ-साथ Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है।

मिलेंगे Gemini Pro और Jio इकोसिस्टम के फायदे

नव वर्ष के मौके पर लॉन्च किए जियो के इस प्लान में यूजर्स को Google Gemini Pro का 18 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। बता दें कि, इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 35100 रुपये है। आगे इस प्लान को जारी रखने के लिए जियो ग्राहकों को इसके बाद हर महीने कम से कम 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा, जियो यूजर्स को 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज, दो महीने के लिए जियो होम फ्री ट्रायल और जियो फाइनेंस से जियो गोल्ड बाय करने पर 1 प्रतिशत का एक्स्ट्रा का फायदा मिलेगा। 

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल