Jio Platforms का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये पर पहुँचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024

नयी दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला। हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा। जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है। यह चीन के बाहर किसी भी परिचालक के लिए सबसे बड़ा 5जी ग्राहक आधार है। 


जियो प्लेटफॉर्म्स का समीक्षाधीन तिमाही में सकल राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन से आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सेवाओं के लिए अभी अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो अपने अग्रणी नेटवर्क को बनाए हुए है और कई ग्राहक समूहों को अभिनव डिजिटल समाधान दे रहा है। यह ग्राहक जोड़ने और उनसे जुड़ाव के स्तर के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 


उन्होंने भरोसा जताया कि जियो एयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ जियो की वृद्धि जारी रहेगी। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स ने 21,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं, दोनों की मदद से ग्राहक आधार को तेजी से बढ़ाने में मदद मिली। 


उन्होंने कहा कि 1.08 करोड़ से अधिक 5जी ग्राहकों के साथ, जियो वास्तव में भारत में 5जी रूपांतरण की अगुवाई कर रही है। जियो ने 2जी उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने से लेकर एआई आधारित समाधान देने तक, हमेशा देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अपनी क्षमता साबित की है। जियो प्लेटफॉर्म्स का पूरे साल का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 109,558 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही। 


रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस