Jio ने कनेक्शनों की संख्या के मामले में भारती एयरटेल को पछाड़ा, देश की दूसरी सबसे बड़ी वायरलाइन सर्विस प्रोवाइडर बनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2022

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो ने फिक्स्ड लाइन खंड में कनेक्शनों की संख्या के मामले में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। फरवरी, 2022 में जियो देश की दूसरी सबसे बड़ी वायरलाइन सेवाप्रदाता बन गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। वायरलाइन दूरसंचार से तात्पर्य केबल के नेटवर्क से प्रदान की जाने वाली टेलीफोन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं से है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वायरलाइन ग्राहकों की संख्या जनवरी, 2022 के अंत के 2.42 करोड़ से बढ़कर फरवरी, 2022 के अंत में 2.45 करोड़ हो गई।

इसे भी पढ़ें: कोयले की कमी से देश के 12 राज्यों में बिजली संकट, जानिए इसमें कहीं आपका शहर तो नहीं शामिल

रिलायंस जियो ने वायरलाइन खंड में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहक जोड़े। इसके बाद भारती एयरटेल ने 91,243 ग्राहक जोड़े, फिर वोडाफोन आइडिया ने 24,948, क्वाड्रेंट ने 18,622 और टाटा टेलीसर्विसेज ने 3,772 ग्राहक जोड़े। बीएसएनएल और एमटीएनएल की इस खंड में संयुक्त रूप से 49.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन कंपनियों ने क्रमशः 49,074 और 21,900 फिक्स्ड लाइन ग्राहक गंवाए। जनवरी, 2021 से वायरलाइन खंड में बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 34.64 प्रतिशत घटकर 30.9 प्रतिशत रह गई है। वहीं एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी इस अवधि में 14.65 प्रतिशत से घटकर 11.05 प्रतिशत पर आ गई है।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई