JNU Protest: उमर खालिद-शरजील के समर्थन में नारों से बवाल, प्रशासन ने दी सख्त एक्शन की चेतावनी

By अंकित सिंह | Jan 06, 2026

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि सोमवार शाम को परिसर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों द्वारा नारे लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का उसने गंभीर संज्ञान लिया है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि जेएनयूएसयू से जुड़े छात्रों के एक समूह ने अत्यंत आपत्तिजनक, उत्तेजक और भड़काऊ नारे लगाए, जिसके चलते अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की।

 

इसे भी पढ़ें: Tukde Tukde Gang के जो लोग ढपली बजाते हुए देशविरोधी नारेबाजी करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि उनकी विचारधारा का ढोल फट चुका है


जेएनयू प्रशासन ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने घटना का गंभीर संज्ञान लिया है और विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा को चल रही जांच में पुलिस के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि इस तरह की नारेबाजी लोकतांत्रिक असहमति के अनुरूप नहीं है, यह जेएनयू आचार संहिता का उल्लंघन करती है और इससे सार्वजनिक व्यवस्था, परिसर में सद्भाव और विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र दोनों के सुरक्षा और संरक्षा वातावरण को गंभीर रूप से बाधित करने की क्षमता है।


बयान में कहा गया है कि यह कृत्य संवैधानिक संस्थाओं और नागरिक एवं लोकतांत्रिक संवाद के स्थापित मानदंडों के प्रति जानबूझकर की गई अवहेलना को दर्शाता है, और सार्वजनिक अव्यवस्था पैदा कर सकने वाली असहमति, गाली-गलौज और घृणास्पद भाषण के बीच अंतर करना आवश्यक है। प्रशासन ने सभी हितधारकों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने और परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया, साथ ही चेतावनी दी कि आगे ऐसी किसी भी घटना की स्थिति में नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: JNU नारेबाजी पर गिरिराज का बड़ा बयान, Umar Khalid, Sharjeel Imam के समर्थक देशद्रोही


जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रॉक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि इस सप्ताह के प्रारंभ में परिसर में लगाए गए आपत्तिजनक नारे जानबूझकर और सोची-समझी साजिश के तहत लगाए गए थे, न कि किसी स्वतःस्फूर्त अभिव्यक्ति का परिणाम थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद नारेबाजी शुरू हुई।

प्रमुख खबरें

Steve Smith बने एशेज इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर, सिडनी टेस्ट में रचा कीर्तिमान

Mustafizur Rahman केकेआर से रिलीज़ के बावजूद बेफिक्र, बीपीएल में रंगपुर के लिए पूरी तरह फोकस

ISL की वापसी! 9 महीने बाद खत्म हुआ भारतीय फुटबॉल का सूखा, 14 फरवरी से शुरू होगा एक्शन

IIMs में लौटा सुनहरा दौर, बैन और मैकिन्से जैसी बड़े फर्मों ने बढ़ाई हायरिंग और सैलरी।