भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By अनुराग गुप्ता | Jan 28, 2020

नयी दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से शरजील को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उनके अलीगढ़ पुलिस, दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस शरजील इमाम की तलाश कर रहे थे। इसी वजह से बीते सोमवार को पुलिस ने शरजील इमाम के पैतृक स्थान बिहार में पिता के साथ पूछताछ की थी। इतना ही नहीं शरजील की गिरफ्तारी के लिए मुंबई और पटना में छापेमारी भी की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील, जिस पर भिड़े शाह और केजरीवाल, पिता लड़ चुके हैं चुनाव

शरजील इमाम द्वारा भड़काऊ भाषण देने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसको लेकर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह वीडियो यहां का नहीं है क्योंकि 2 जनवरी के बाद शरजील शहीन बाग के प्रदर्शनों का हिस्सा नहीं बना था। हालांकि वीडियो को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भड़काऊ भाषण देने वाला शरजील का वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि