जो बाइडेन ने ट्रम्प को कहा झूठा और मसखरा फिर ट्रम्प ने दिया ये तीखा जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुई पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) के दौरान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बुधवार को ‘‘झूठा’’ और ‘‘मसखरा’’ करार दिया। इसके बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने पलटवार करते हुए पूर्व उप-राष्ट्रपति के बारे में कहा, ‘‘जो बाइडेन, आपने समझदारी वाली कोई बात नहीं की। आपने 47 वर्ष तक कुछ नहीं किया।’’ ट्रम्प और बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली तीन बहसों में से ओहायो के क्लीवलैंड में पहली बहस के दौरान एक दूसरे की शख्सियत, परिवार और नजरिये पर जमकर निशाना साधा। बाइडेन ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि उन्होंने (ट्रम्प ने) अब तक जो भी कहा है, वह झूठ है। मैं यहां उनके बताए झूठ का जिक्र करने नहीं आया हूं। सभी लोगों को पता है कि वह झूठे हैं।’’ ट्रम्प ने इसके जवाब में कहा कि बाइडेन झूठे हैं और अपनी कक्षा में सबसे निचले स्थान पर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: जापान में छह अक्टूबर को क्वाड देशों की अहम बैठक में भाग लेंगे पोम्पिओ

बाइडेन ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने कोविड-19 के मामले पर अमेरिकियों से झूठ बोला। ट्रम्प ने इस कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘क्या आपने ‘समझदार’ शब्द का प्रयोग किया? आपने कहा कि आप डेलावेयर राज्य गए थे, लेकिन आप अपने कॉलेज का नाम भूल गए। आप डेलावेयर राज्य नहीं गए। आप अपनी कक्षा में सबसे निचले स्थान पर रहे। मेरे सामने समझदार शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो (बाइडेन), आपने समझदारी वाली कोई बात नहीं की। आपने 47 वर्ष तक कुछ नहीं किया।’’ बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प के पास कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की ‘‘कोई योजना’’ नहीं है। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मीडिया उनके बजाए बाइडेन का साथ देती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। मुझे इसकी आदत हो गई है। जो (बाइडेन), आप हमसे बेहतर काम कभी नहीं कर सकते।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव 2020: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कई मुद्दों पर भिड़े ट्रंप और बाइडेन

ट्रम्प के उनकी चुनावी रैली में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की बात कहने पर बाइडेन ने राष्ट्रपति को ‘‘मूर्ख’’ बताया। बाइडेन ने कहा, ‘‘उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के मामले में बहुत गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया है। उन्होंने लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया है... उन्होंने इस मामले में मूर्खतापूर्ण व्यवहार किया है।’’ इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन की रैलियों में कोई शामिल नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि