जो बाइडन ने सेना के रिटायर जनरल लॉयड ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेवानिवृत्त सैन्य जनरल लॉयड ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है। मीडिया में आयी खबरों में इस बारे में दावा किया गया है। सीनेट की मंजूरी मिल जाने पर ऑस्टिन रक्षा मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी होंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यालय ने ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुने जाने संबंधी खबरों की पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि बाइडन क्रिसमस के पहले रक्षा मंत्री समेत अपनी कैबिनेट के कुछ और सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह?

न्यूज वेबसाइट ‘पोलिटिको’ ने सोमवार को बताया, ‘‘सेवानिवृत्त जनरल लॉयड ऑस्टिन को पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, हालांकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के रक्षा मंत्री पद के लिए उनके चुने जाने की उम्मीद कम ही थी।’’ ‘सीएनएन’ ने भी सूत्रों के हवाले से बताया कि बाइडन ने अमेरिका की सेंट्रल कमान के पूर्व कमांडर ऑस्टिन को रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है। ऑस्टिन 2013 से 2016 के बीच अमेरिकी सेंट्रल कमान के कमांडर थे। ऑस्टिन 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे।

प्रमुख खबरें

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा

ट्रेडिशनल केक नहीं, इस बार क्रिसमस पर बनाएं Red Velvet Cake, रेसिपी कर लें नोट

टूट जाएगा कार्यकाल समाप्त होने से पहले उड़ान भरने का सपना? Air Force One पर आया ये अपडेट सुन ट्रंप गुस्से से लाल हो उठेंगे