जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी मेधा राज को डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपनी डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भारतीय मूल की अमेरिकी मेधा राज को नामित किया है। यह पद उनके चुनाव अभियान में बहुत महत्त्वपूर्ण है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरी तरह डिजिटल रूप में ही चलाया जा रहा है। बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान ने कहा कि राज डिजिटल विभाग के सभी पहलुओं पर काम करेंगी और डिजिटल परिणामों के प्रभाव को अधिक से अधिक कारगर बनाने के लिए समन्वय करेंगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव ने दी चेतावनी, कहा- ‘ देश के पास मोहलत खत्म हो रही है’

राज ने लिंक्डइन पर कहा, “यह साझा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं जो बाइडेन के अभियान में बतौर डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ शामिल हुई हों। चुनाव में 130 दिन बचे हैं और हम एक मिनट भी बर्बाद नहीं करेंगे।” उनका तालुल्क पीटे बुटिगेग के चुनाव प्रचार अभियान से था, जिन्होंने अब बाइडेन को समर्थन दिया है। सीएनएन समाचार चैनल ने कहा कि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अभियान को लगभग पूरी तरह डिजिटल बनाने के प्रयास का हिस्सा है। सीएनएन के मुताबिक, 2016 में हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार अभियान पर काम कर चुके क्लार्क हम्फरे आम लोगों से चंदा जुटाने के लिए बाइडेन अभियान के नये डिजिटल उपनिदेशक होंगे। वहीं जोस नूनेज अभियान के नये डिजिटल आयोजन निदेशक होंगे। वह कमला हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े रहे हैं। क्रिश्चन टॉम डिजिटल साझेदारी के नये निदेशक होंगे। पिछले कुछ महीनों से, बाइडेन ज्यादा से ज्यादा डिजिटल अभियान चलाकर और ऑनलाइन माध्यमों से चंदा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति