Joe Biden ने पूर्व वित्त मंत्री Jacob Lew को इजराइल का राजदूत बनाने के लिए नामांकित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

वाशिंगटन राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व वित्त मंत्री जैकब ल्यूको इजराइल में अगले अमेरिकी राजदूत के तौर पर सेवाएं देने के लिए नामांकित किया है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह घोषणा की। ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक के रूप में कार्य करने वाले ल्यू इजराइल में राजदूत टॉम नाइड्स का स्थान लेंगे जिन्होंने जुलाई में यह पद छोड़ दिया था।

ल्यू ने क्लिंटन प्रशासन के दौरान ओएमबी निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है। ल्यू के नामांकन पर अगर सीनेट की मंजूरी मिल जाती है तो वह अमेरिका के ‘हाई-प्रोफाइल’ राजदूतों में से एक हो जाएंगे। बाइडन प्रशासन पश्चिम एशिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों और पुराने प्रतिद्वन्द्वियों इजराइल और सऊदी अरब के संबंधों को सामान्य बनाने पर जोर दे रहा है। हाल के दिनों में अमेरिका और इजराइल के संबंधों में तनाव आया है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में म्यूचुअल फंड नियमों में बदलाव पर होगी चर्चा

BJP को शहरों में चुनाव जिताते रहे मतदाता गांवों की वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे अपना नाम, Yogi की टेंशन बढ़ी