अपने अंदर के पत्रकार को जगाएं, मोबाइल उठाएं, वीडियो बनाएं और हमें भेज दें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

आज की इस दौड़ती भागती जिंदगी में हम अपने आसपास की कई चीजों की अनदेखी कर देते हैं लेकिन हमें बाद में लगता है कि यदि उस पर ध्यान दिया होता तो किसी संभावित दुर्घटना को टाला जा सकता था या फिर सरकार अथवा प्रशासन का ध्यान उस ओर आकर्षित कर उक्त समस्या का निदान कराया जा सकता था। हमारे देश में यह एक बड़ी समस्या है कि हमने समस्याओं का हल करने की ही नहीं बल्कि समस्याओं को खोजने की भी जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ रखी है।

भारत का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल अब अपने पाठकों के अंदर के पत्रकार को जगाना चाहता है ताकि वह अपने आसपास की समस्याओं और घटनाओं के बारे में हमें जानकारी भेज सकें। जी हाँ, अब आप किसी भी घटना अथवा समस्या या किसी अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे का वीडियो बनाकर हमें भेज सकते हैं। हम प्रभासाक्षी पर इन घटनाओं को दिखाएंगे तथा सरकार और प्रशासन को जगाएंगे।

 

 

हमें सोचना चाहिए कि जब इंडिया बन रहा है डिजिटल तो आखिर हम क्यों रहें पीछे ? तो फिर देर किस बात की। उठाइए अपना मोबाइल फोन, बनाइये वीडियो और भेज दीजिये हमें। आप हमें अपने वीडियो edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान