मांकड़िंग मामले में जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

नयी दिल्ली।हाल ही में आईपीएल मैच में आर अश्विन द्वारा मांकड़िंग के शिकार इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने मांग की है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरूस्त करना चाहिये। बटलर के विकेट से इस मसले पर नयी बहस छ़िड़ गई और क्रिकेट जगत की इस पर मिली जुली राय है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स ने इंग्लैंड में अकादमी शुरू की, बटलर ने जताई खुशी

 

एमसीसी ने पहले कहा कि अश्विन ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन अगले दिन उसके एक प्रतिनिधि ने कहा कि ‘‘विराम बहुत लंबा था और यह खेलभावना के अनुरूप नहीं था।बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिये क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता । लेकिन मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिये।’’

 

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है जोस बटलर: स्टीव स्मिथ

 

उन्होंने कहा, अगर आप फुटेज देखें तो उस समय गलत फैसला लियागयाक्योंकि जब वह गेंद छोड़ने वाला था, तब मैं क्रीज के भीतर था। बटलर ने स्वीकार किया कि यह अच्छा वाकया नहीं था। उन्होंने कहा, जो हुआ वह सही नहीं था और मैं उससे सहमत नहीं था लेकिन आप क्या कर सकते हैं। एक दो दिन बाद मैं इसे भूल गया और अब यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे ऐसा नहीं होने पाये।

 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?