दानिश सिद्दीकी की मौत पर खुलासा, भारतीय पहचान जानने के बाद तालिबान ने पहले सिर पर हमला किया, फिर गोलियों से छलनी किया

By अभिनय आकाश | Jul 30, 2021

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी मैगजीन ने दानिश की हत्या को लेकर दावा करते हुए कहा कि क्रॉस फायर या सुरक्षा चूक में दानिश की जान नहीं गई थी। अमेरिकी मैगजीन की ओर से कहा गया है कि तालिबान ने पहचान के बाद ये जानते हुए कि वो भारतीय है, बड़ी बेरहमी से दानिश सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया था। 

अमेरिकी मैगजीन के दावे

अमेरिकी मैगजीन वॉशिंगटन एग्जैमिनर ने दावा किया है कि पत्रकार दानिश सिद्धीकी की बेरहमी से हत्या की गई है। यूएस की मैगजीन की ओर से घायल दानिश को मस्जिद में पकड़ने का दावा किया गया है। भारतीय पहचान जानने के बाद दानिश की हत्या की गई। एग्जैमिनर ने तालिबान के क्रूर चेहरे को उजागर करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि दानिश के सिर पर पहले हमला किया गया और फिर उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया। 

तालिबान का दावा

दानिश दुश्मन की टैंक में सवार थे और वो अपनी मौत के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं।  इसके साथ ही तालिबान ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। तालिबान का कहना है कि दानिश की मौत किसकी गोली से हुई, इसका अंदाजा उसे नहीं है। तालिबान का कहना है कि उसने दानिश के शव के साथ कोई बर्बरता नहीं की है। 

प्रमुख खबरें

Kolkata Fire: मौत का तांडव, 21 शव बरामद, 28 लापता; BJP बोली- TMC सरकार की लापरवाही

Sanju Samson के खराब Form पर भड़के Yuzvendra Chahal, बोले- Pressure अब बहाना नहीं चलेगा

कहीं भारी न पड़ जाए गाइडलाइन पर गुस्सा

Chandigarh Mayor Election: BJP का क्लीन स्वीप, INDIA गठबंधन की आपसी फूट से मिली बड़ी जीत