गुजरात में अखबार के दफ्तर में पत्रकार की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

अहमदाबाद। गुजरात में जूनागढ़ जिले के अखबार के दफ्तर में एक पत्रकार की कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक नीलेश जजाडिया ने बताया कि वंजारी चौक पर स्थित गुजराती दैनिक अखबार के दफ्तर में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे किशोर दवे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। जजाडिया ने बताया, ‘‘उन्हें छह सात बार चाकू मारा गया। चाकू के जख्मों को देखकर हत्या के पीछे का कारण निजी दुश्मनी समझ में आता है।’’

 

उन्होंने बताया कि दवे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जूनागढ़-बी संभागीय पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता