जेपी नड्डा ने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की, बोले- बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार

By अनुराग गुप्ता | Jan 09, 2021

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई मुहिम की शुरुआत की है। जिसे एक मुट्ठी चावल का नाम दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नड्डा एकदिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की। जिसके जरिए भाजपा राज्य के करीब 73 लाख किसानों से जुड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में बनी भाजपा सरकार तो यहां भी आएगा लव जिहाद के खिलाफ कानून: नरोत्तम मिश्रा 

इसी बीच जेपी नड्डा ने बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जनता को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे पता चलता है कि आपने तय किया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाया जाएगा और भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मैंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी मैं उनसे दान लेने वाला हूं, इस तरह से आज से लेकर 24 तारीख तक हमारे कार्यकर्ता चालीस हज़ार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे 

इसे भी पढ़ें: बंगाल की राजनीति में क्या है दरगाह फुरफुरा शरीफ का महत्व? 

उल्लेखनीय है कि चावल संग्रह अभियान के तहत 2021 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी राज्य के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंचेगी। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में जाएंगे और घर-घर पहुंचकर एक मुटठी चावल संग्रह करेंगे।’’ 

यहां सुने जेपी नड्डा का पूरा संबोधन: 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग