JSW Energy ने 10,000 करोड़ रुपये में हरित संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2023

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने मित्रा एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमईआईपीएल) से 1,753 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का 10,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा कर लिया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 10,150 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इसके तहत मित्रा एनर्जी से 1,753 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा वाली परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई जेएसडब्ल्यू निओ एनर्जी लिमिटेड ने दो चरणों में यह अधिग्रहण किया है। इस सौदे के तहत 1,331 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई और 422 मेगावॉट की सौर ऊर्जा इकाइयां शामिल हैं। इस सौदे के साथ ही जेएसडब्ल्यू एनर्जी की कुल क्षमता 4,811 मेगावॉट से 36 प्रतिशत बढ़कर 6,564 मेगावॉट हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis