कर्नाटक में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा जेएसडब्ल्यू समूह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2022

जेएसडब्ल्यू समूह की कर्नाटक में अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को यहां राज्य वैश्विक निवेशक बैठक (जीआईएम) के ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से खनिज नीलामी पर विचार करने का भी अनुरोध किया। जिंदल ने कहा कि समूह ने अबतक कर्नाटक में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

इसे भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा: 27 करोड़ रुपये की कर चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारी अगले पांच साल में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।’’ कंपनी यह निवेश अपने इस्पात संयंत्र के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा और बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास पर करेगी। जिंदल ने कहा कि कर्नाटक में समूह का बल्लारी इस्पात संयंत्र भारत में सबसे बड़ा कारखाना है। उनका दावा है कि यह जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र बन जाएगा।

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर