Judge cash discovery row: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले, विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं

By अंकित सिंह | Mar 26, 2025

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं हैं और उन्हें नियंत्रण और संतुलन के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने यह टिप्पणी राज्यसभा में एक दिन पहले की गई टिप्पणी के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि "चीजें अलग होतीं" यदि न्यायिक नियुक्तियों के लिए तंत्र - राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) का संदर्भ देते हुए - को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द नहीं किया गया होता।

 

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश ने किरण रिजिजू के खिलाफ दायर किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला


उन्होंने, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के नई दिल्ली स्थित घर पर नोटों की गड्डियां मिलने पर उठे विवाद की पृष्ठभूमि में न्यायपालिका और विधायिका के अधिकारों पर चर्चा करने के लिए कल मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की शाम साढ़े चार बजे एक बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा, "मुझे सदन को यह बताना होगा कि कल हमने उस मुद्दे पर बहुत ही सार्थक बातचीत की, जो जनता के मन में हलचल मचा रहा है।" 


कल संपन्न हुई इस बैठक में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। सभापति ने बैठक का विस्तृत ब्यौरा न देते हुए कहा कि विचार-विमर्श आम सहमति से हुआ, जिससे सहयोग और चिंता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा संस्थाओं के बीच का नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘ ऐसा नहीं है कि कार्यपालिका, विधायिका या न्यायपालिका एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: उप्र में महिला सुरक्षा को लेकर सपा का संसद परिसर में प्रदर्शन, योगी का इस्तीफा मांगा


धनखड़ ने कहा, ‘‘देश में सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर काम करना होगा... और साथ ही, निगरानी और संतुलन भी होना चाहिए, जिसका उद्देश्य अच्छा है।’’ बैठक में हुए विचार-विमर्श का ब्यौरा दिए बिना, सभापति ने कहा कि सदन के नेता और विपक्ष के नेता दोनों ने कहा कि अपने-अपने दलों के भीतर व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद, वे आगे की चर्चा के लिए उनके पास आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सदन के नेता और विपक्ष के नेता दोनों ने अन्य लोगों के साथ अपने विचार साझा करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत