न्यायाधीश ने खारिज किया ट्रंप के पूर्व वकील का अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2018

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व निजी वकील के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल के वकील पर उनके और मामले के बारे में मीडिया में बोलने पर रोक लगाने की मांग की थी। अमेरिकी जिला न्यायाधीश एस जेम्स ओटेरो ने कल कहा कि माइकल कोहेन इस बात का सबूत मुहैया कराने में असफल रहे कि माइकल एवेंटी पर तत्काल बोलने को लेकर निरोधात्मक आदेश नहीं लगाने से उन्हें ‘‘अपूर्णीय क्षति’’ होगी। 

कोहेन ने एवेंटी के खिलाफ निरोधात्मक आदेश के लिए अर्जी गत गुरूवार को दायर की थी जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उन्हें कोहेन और डेनियल के बारे में मुकदमे के बारे में साक्षात्कार देने से रोका जाए। डेनियल ने ट्रंप और कोहेन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसमें उन्होंने खुलासा नहीं करने वाले 2016 के उस समझौते को रद्द करने की मांग की है जो उन्हें ट्रंप के साथ उनके कथित संबंध के बारे में बोलने से रोकता है। 

प्रमुख खबरें

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report