कालेश्वरम परियोजना पर न्यायिक आयोग ने केसीआर, पूर्व मंत्रियों को तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा है।

बीआरएस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नोटिस प्राप्त हो गए हैं। माना जाता है कि परियोजना के बैराजों को हुए नुकसान की जांच कर रहे आयोग ने बीआरएस विधायक टी हरीश राव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद ई. राजेंद्र को भी नोटिस जारी किया है।

नोटिस में नेताओं को अगले महीने पेश होने का निर्देश दिया गया है। केसीआर के भतीजे हरीश राव पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार में सिंचाई मंत्री थे, जबकि राजेंद्र भी 2021 में भाजपा में शामिल होने से पहले बीआरएस सरकार में मंत्री थे।

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने आरोप लगाया कि केसीआर को जारी किया गया नोटिस उनकी छवि खराब करने की ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का हिस्सा है।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत