UP में ‘जंगल राज’, लल्लू को गरीबों की मदद की सजा दी गई: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि गरीबों एवं मजदूरों की मदद करने की उन्हे यह सजा दी गई तथा राज्य में ‘‘जंगल राज’’ कायम है।  पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लल्लू के खिलाफ दर्ज मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए और अपनी गलती सुधारनी चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के सामने इतना बड़ा संकट है, लेकिन इसे सियासी रंग दिया जा रहा है। गंदा राजनीतिक दंगल खेला जा रहा है।’’

सुप्रिया ने आरोप लगाया, ‘‘ अहंकार में चूर योगी सरकार ने बसों का प्रस्ताव ठुकरा दिया और साथ ही गंदी राजनीति की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को दोबारा गिरफ्तार करके 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘इस जंगल राज में लोगों की मदद करने वाले को 14 दिन की हिरासत में मिलती है। लल्लू को गरीबों की मदद की सजा दी जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हम आशा करते हैं कि योगी अहंकार का त्याग करेंगे और लल्लू के खिलाफ कार्रवाई पर पुनर्विचार करके अपनी गलती का सुधार करेंगे।

प्रमुख खबरें

जिस मतदान केंद्र पर कांग्रेस को शून्य वोट, वहां 25 लाख के विकास कार्य कराऊंगा : Kailash Vijayvargiya

Badminton: थॉमस कप और उबेर कप में भारत रहा खाली हाथ, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

प्रियंका गांधी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी की सराहना की, कहा- वे 40 साल से लोगों की कर रहे सेवा

RBI के राहत देने के फैसले के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी