जूनियर हॉकी टीम ने जर्मनी को हराया, महिलायें इंग्लैंड से हारीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2016

वेलेंशिया। ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार के दो गोल की मदद से भारत ने चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में जर्मनी पर 3–1 से जीत दर्ज की। वरूण ने 17वें और 25वें मिनट में गोल दागे जबकि अजय यादव ने 68वें मिनट में भारत के गोलों की संख्या तीन कर दी। हालांकि भारत की जूनियर महिला हाकी टीम के लिये यह निराशाजनक शुरूआत रही क्योंकि उन्हें पांच देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में इंग्लैंड से 0–3 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। पुरूषों के मैच में भारत और जर्मनी की शुरूआत काफी आक्रामक रही। भारत ने मैच के पहले पेनल्टी कार्नर को 17वें मिनट में गोल में तब्दील किया। भारत ने दबाव कायम रखा लेकिन जर्मनी ने काई एचिंगर के 22वें मिनट में किये गये गोल से 1–1 से बराबरी हासिल कर ली।

 

भारत ने तीन मिनट बाद फिर बढ़त बना ली, जब वरूण ने एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को ब्रेक तक एक गोल से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भारत ने जर्मनी को कोई मौका नहीं दिया। यादव ने हूटर से दो मिनट पहले गोल कर भारत को 3–1 से कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम अब बुधवार को बेल्जियम से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना स्पेन से होगा।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार