By टीम प्रभासाक्षी | Mar 10, 2022
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों रोमानिया में है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए पिछले कई दिनों से रोमानिया में है। रोमानिया से उनका एक वीडियो पहले सामने आया था, रोमानिया से ही अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है।
यह वीडियो रोमानिया से भारतीयों को लेकर फ्लाइट के रवाना होने से ठीक पहले का है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बच्ची को गोद में लेकर उसे प्यार करते नजर आ रहे हैं। फ्लाइट में बच्ची की मां भी उसके साथ है। लेकिन दोनों की सीटें अलग अलग थी। सिंधिया ने देखा तो वे बच्ची के पास पहुंच गए और उससे पूछा कि वह अकेली क्यों बैठी है। उन्हें पता चला कि मां उसके पीछे वाली सीट पर बैठी हैं।
इसके बाद सिंधिया ने मां की बगल वाली सीट पर बैठी एक अन्य युवती से आग्रह किया कि वह आगे वाली सीट पर आ जाएं जिससे मां और बेटी एक साथ बैठ सकें। युवती ने मंत्री का आग्रह मान लिया और मां बेटी को एक साथ बैठने की जगह मिल गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल है।
आपको बताते चलें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए पिछले कई दिनों से रोमानिया में है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रही है।