ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे ग्वालियर में मेगा रोड शो, रथ पर रहेंगे महाराज सवार

By सुयश भट्ट | Sep 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर बुधवार को ग्वालियर आ रहे हैं। सिंधिया का मेगा रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। रथयात्रा के दौरान सिंधिया बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे। सिंधिया का समर्थक 400 जगहों पर स्वागत करेंगे।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने ब्यूरोक्रेसी पर कसा तंज, कहा - मंत्रालय में बैठ जाओ तो दिखती है रंगीन पिक्चर 

इसी कड़ी में कांग्रेस सिंधिया के कार्यक्रम का विरोध करने का एलान किया है। कोरोना काल में सिंधिया के आयोजन को अनुमति देने के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही कांग्रेसी फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे काली पट्टी बांधकर समारोह का विरोध करेंगे।

आपको बता दें कि मुरैना के राजघाट से शुरू होने वाली रथ यात्रा ग्वालियर शहर में लगभग 3 बजे निरावली चौराहे से प्रवेश करेगी। वहीं विभिन्न मार्गो से होते हुए महाराजा बड़ा स्थित देवघर मंसूर शाह गोरखी पर शाम 6 बजे पहुंचेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर में दर्शन करने के बाद एक बार फिर रथ पर सवार होंगे।

इसे भी पढ़ें:माधवराव सिंधिया की राजनीतिक पार्टियों के बैनर में तस्वीर पर मचा सियासी बवाल 

ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जिस रथ पर सवार होंगे वह रथ इंदौर से विशेष रुप से तैयार कर मंगाया गया है। महाराज का 400 जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा में 2 हजार वाहन शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत