कबड्डी खिलाड़ी की हत्या: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2026

पंजाब के लुधियाना जिले में एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और छह अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गगनदीप सिंह उर्फ बाबा (36) की, किसी अन्य कबड्डी खिलाड़ी को समर्थन देने के कारण उपजी संदिग्ध प्रतिद्वंद्विता के कारण सोमवार को जगराओं के माणूके गांव में अनाज मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Western Disturbance का असर! Kashmir में Snowfall से लौटी हाड़ कंपाने वाली ठंड

हमलावरों ने इसके बाद पीड़ित के घर जाकर उसके परिजनों से अपराध स्थल से उसका शव उठाने को कहा था। पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की हत्या राज्य में चार दिन में हुई इस तरह की चौथी घटना है। पिछले शुक्रवार को कपूरथला में एक महिला की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि शनिवार को मोगा के भिंडर कलां में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। रविवार को अमृतसर में एक विवाह समारोह में एक सरपंच की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कश्मीर में दो सप्ताह के स्की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की

 

जगराओं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अंकुर गुप्ता ने बताया कि कई टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने हत्या की घटना का विवरण देते हुए बताया कि गुरसेवक सिंह उर्फ मोटू के नेतृत्व में आरोपियों ने गगनदीप और उसके दोस्त एवं साथी कबड्डी खिलाड़ी एकम को रोककर उन पर गोलियां चला दीं।

उसने बताया कि आरोपियों की एकम से रंजिश थी और वे इस बात को लेकर नाराज थे कि गगनदीप ने उसका समर्थन किया था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद आरोपी हथियार लेकर लौटे और हमला कर दिया। गगनदीप को तीन गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने गुरसेवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गुरसेवक सहित छह से अधिक अन्य आरोपी फरार हैं। पिछले महीने भी मोहाली में 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी-सह-प्रवर्तक (प्रमोटर) कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या हुई थी। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ‘आप’ सरकार के ‘‘कुशासन’’ में अब कोई सुरक्षित नहीं रहा।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि साल अभी शुरू ही हुआ है और ऐसी कई घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं जिनमें कपूरथला में एक महिला की उसके घर में गोली मारकर हत्या, भिंडर कलां में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या और अमृतसर में एक विवाह समारोह में एक सरपंच की हत्या शामिल है।

बादल ने कहा कि इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह थी कि हत्या के नए मामले में हमलावर मृतक के घर तक गए और उसके परिजनों से कहा कि उसका शव एक खास जगह से उठा लें। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं इन गैंगस्टर के दुस्साहस को दिखाती हैं और ‘आप’ सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था के लिए पैदा हुए संकट को दर्शाती करती हैं।

प्रमुख खबरें

Steve Smith बने एशेज इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर, सिडनी टेस्ट में रचा कीर्तिमान

Mustafizur Rahman केकेआर से रिलीज़ के बावजूद बेफिक्र, बीपीएल में रंगपुर के लिए पूरी तरह फोकस

ISL की वापसी! 9 महीने बाद खत्म हुआ भारतीय फुटबॉल का सूखा, 14 फरवरी से शुरू होगा एक्शन

IIMs में लौटा सुनहरा दौर, बैन और मैकिन्से जैसी बड़े फर्मों ने बढ़ाई हायरिंग और सैलरी।