भारत में इस्लाम तलवार के बल पर आया और बंगाल में तलवार के बल पर लोग टीएमसी में जा रहे हैं: विजयवर्गीय

By अंकित सिंह | Nov 02, 2021

पश्चिम बंगाल में आज 4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे हैं। चारों सीटों पर भाजपा को बुरी तरीके से पराजय का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चारों सीटों पर बाजी मारी। चारों सीटों पर जीत हार का अंतर भी बहुत बड़ा था। इन सबके बीच कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के नतीजों पर बड़ा बयान दिया है। बंगाल के नतीजों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  जहां चुनाव होते हैं वहां हम हार-जीत की बात करते हैं लेकिन जहां चुनाव नहीं होते बल्कि पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा होता हो, पुलिस, गुंडे और राजनीतिक दल का नेक्सस एक साथ काम करता हो वहां चुनाव नहीं होते। बंगाल में TMC सीट छीनती है। कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि देश में इस्लाम तलवार के बल पर आया और पश्चिम बंगाल में जो लोग भी टीएमसी में जा रहे हैं वह तलवार के बल पर जा रहे हैं। दूसरी और भाजपा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने भी बंगाल के नतीजों पर अपना बयान दिया है। दिलीप घोष ने कहा कि यहां हर बार उपचुनाव ऐसे ही होता है, पुलिस वोट कराती है और हमारे उम्मीदवार को पोलिंग नहीं करने दी जाती। यहां उपचुनाव ज़बरदस्ती कराया जाता है और वो ही हुआ है। 


तृणमूल कांग्रेस की जीत

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) ने 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों की मंगलवार को हुई मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों को रिकॉर्ड अंतर से हराते हुए 4-0 से उनका सूपड़ा साफ कर दिया। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में टीएमसी ने कूचबिहार और नदिया जिलों में क्रमश: दिनहाटा सीट और शांतिपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भारी अंतर से जीत हासिल की है। अब विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या घटकर 77 से 75 हो गई है। सत्तारूढ़ टीएमसी ने उत्तरी 24 परगना और दक्षिणी 24 परगना जिलों में खारडाह और गोसाबा विधानसभा सीटों को भी प्रभावशाली अंतर से बरकरार रखा। चार विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी को कुल 75.02 फीसदी वोट मिले, जबकि भाजपा को 14.48 फीसदी वोट मिले। दिनहाटा में टीएमसी के लिए जीत का अंतर 1.64 लाख वोटों के रिकॉर्ड को पार कर गया। 

 

प्रमुख खबरें

Bomb Threat Alert! IndiGo की Kuwait-Delhi फ्लाइट की Ahmedabad में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच जारी

Health Tips: शरीर का Center Point है नाभि, तेल लगाने का ये Ancient Secret देगा गजब के Health फायदे

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी