काजोल और करण जौहर फिर साथ करेंगे काम, डिस्कवरी की नयी सीरीज 'द जर्नी ऑफ इंडिया' के लिए किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2022

मुंबई। वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ में अभिनेत्री काजोल, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता राणा दग्गूबती और संगीतकार ए आर रहमान दिखाई देंगे। इसके प्रस्तोता अमिताभ बच्चन होंगे। एक वक्तव्य के अनुसार देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस शृंखला को छह भाग में प्रसारित किया जाएगा और प्रत्येक एपिसोड में एक राष्ट्र के रूप में भारत के विकास को एक प्रभावशाली शख्सियत द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बीआईएफ का कहना है कि ट्राई के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव एक प्रतिगामी कदम है

इसी के तहत वैश्विक फिल्म निर्माण में क्रांति लाने वाली कहानियों पर रोशनी डालते हुए अभिनेत्री काजोल दर्शकों को हिंदी फिल्म जगत के सफर पर ले जाएंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बॉलीवुड एक ऐसी पहेली है जो रचनात्मकता, नयापन और कलात्मक संवेदनशीलता के भारत के जबरदस्त जज्बे को समेटता है। दर्शकों के लिए एक ऐसा शो प्रस्तुत करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसमें भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाया जा रहा है और जो वर्षों से दर्शकों की अलग-अलग पसंद को पूरा करता आ रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री जी बताएं भूमाफिया पर वो कार्रवाई करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आएगा, अखिलेश यादव का योगी पर निशाना

बाहुबली से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता राणा दग्गूबती इसमें भारतीय लेखिका और वन्यजीव संरक्षणवादी लतिका नाथ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भारत की सफल पहलों को रेखांकित करेंगे। प्रसिद्ध भारतीय लेखक अमीष त्रिपाठी भारत की धार्मिक विविधता पर प्रस्तुति देंगे। शो का निर्माण ब्लैक आइरिस ने किया है जिसमें जानेमाने निर्देशक एस एस राजामौलि, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा तथा सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर भी दिखाई देंगे। भारत में ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ का प्रीमियर 10 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस और डिस्कवरी के नेटवर्क के अन्य चैनलों पर 12 भाषाओं में किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान