काजोल ने शेयर की अपनी एक बेहद पुरानी तस्वीर, कैप्शन में कहा- 'कहां और कब की है ये याद नहीं...'

By रेनू तिवारी | Apr 11, 2024

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। लेकिन जो बात इसे तस्वीर को और भी दिलचस्प बनाती है वह कैप्शन है जहां अभिनेत्री ने उल्लेख किया है कि वह उस पल को याद नहीं कर सकती जब ये तस्वीर ली गई थी। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां और कब क्लिक की गई थी.. यह पता लगाने में मेरी मदद कौन कर सकता है?'

 

इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने दिया था Naga Chaitanya को धोखा? ट्रोलर्स के सवालों का एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब | Video


तस्वीर में, अभिनेत्री को कैमरे से दूर देखते हुए छोटे बाल और बड़े झुमके पहने देखा जा सकता है। हाल ही में, उनके पति अजय देवगन 55 साल के हो गए और अभिनेत्री ने अपने पति को बधाई देने का सबसे मजेदार तरीका अपनाया। वह एक्स के पास गई और अभिनेता की एक तस्वीर साझा की। अभिनेत्री ने लिखा, “चूंकि मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने उत्साहित हैं कि आप बच्चों की तरह ऊपर-नीचे उछल रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और केक के बारे में सोचते ही गोल-गोल घूम रहे हैं… मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं।” 

 

इसे भी पढ़ें: Maidaan movie Ticket At Just Rs 99 | अजय देवगन ने की फिल्म मैदान की टिकट पर मिलेगी छूट, दाम होगा केवल 99 रुपये?


काजोल और अजय ने गुंडाराज, राजू चाचा, इश्क और प्यार तो होना ही था जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। 1994 में फिल्म गुंडाराज के दौरान दोनों ने डेटिंग शुरू की। दोनों ने 1999 में शादी कर ली


काम के मोर्चे पर

काजोल के पास दो पत्ती के अलावा कुछ परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिनमें विशाल फुरिया निर्देशित मां और पृथ्वीराज सुकुमारन और राजेश शर्मा के साथ सरजमीन नामक फिल्म शामिल है।


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग