कमल हसन ने कहा: उनकी पार्टी तमिलनाडु उपचुनाव लड़ सकती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

चेन्नई। अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने कहा है कि उनकी पार्टी एमएनएम 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी। इनमें 18 ऐसी सीटें हैं जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं।

 

‘लोगों के साथ यात्रा’ नामक अपने कार्यक्रम के तहत राज्य में घूम रहे मक्कल निधि मैयम के संस्थापक से यहां शनिवार जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी उपचुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘यदि ऐसा होता है तो हम सामना करें। देखते हैं कि क्या होता है।’’ 

 

मद्रास उच्च न्यायालय ने सत्तारुढ़ पार्टी के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने को पिछले हफ्ते बरकरार रखा था और इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। ये विधायक टी टी वी दिनाकरण के समर्थक हैं। इन सीटों के अलावा तिरुवरूर सीट द्रमुक के शीर्ष नेता एम करुणानिधि तथा तिरुपरानकुंडरम सीट अन्नाद्रमुक के ए के बोस के निधन होने से खाली हुई ।

 

प्रमुख खबरें

Nepal के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार ने 100 रुपये नये नोट पर अपनी टिप्पणी को लेकर इस्तीफा दिया

DLF का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 920.71 करोड़ रुपये पर

छह साल में 24 करोड़ घरों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 4.2 लाख करोड़ रुपये की जरूरत

India, Iran ने चाबहार में टर्मिनल के दीर्घकालिक परिचालन समझौते पर हस्ताक्षर किए