छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ कंगना ने बाटें स्मार्ट फोन, परिवार से भी की मुलाकात

By रेनू तिवारी | Jul 30, 2018

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी इसकी शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है ।अब कंगना फिल्म के प्रमोशन में भी जुट गई है हाल ही में वो कोयंबटूर के आदिशक्ति मंदिर गई थी फिल्म के लिए प्राथना की वही कंगना ने छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ मंच भी साझा किया।

छत्तीसगढ़ अब से स्मार्ट छत्तीसगढ़ बन गया है। ढ़ाई करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा परिवारों को सरकार द्वारा संचार क्रांति के तहत स्मार्ट फोन देने की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनावत की उपस्थिति में सरकार ने राजधानी में योजना की शुरुआत की। इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया।

इस कार्यक्रम के बाद कंगना रनौत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास पर भी गई वहां कंगना  डॉ रमन सिंह के पूरे परिवार से मिली। कंगना ने घर के हर सदस्य से मुलाकात की इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई। 

यहां देखें तस्वीरें 

 

 

इस अवसर पर कंगना ने कहा हैरानी की बात है इस से पहले मैं कभी रायपुर नहीं आई यह पहला मौका मिला है मुझे यहां आने का।

 

मैं रमन सिंह से डिस्कस कर रही थी कि यह मेरे प्रदेश हिमाचल की याद दिला रही है। यहां काफी हरियाली है इसे अच्छे से सम्हाला गया है।

 

 

इस परियोजना का मुझे हिस्सा बनाया गया है उसकी मैं आभारी हूं।

 

 

 

महिला सशक्तिकरण में ये जो कदम उठा रहे हैं इनकी दूरदर्शिता है कि 55 लाख लोगों को स्मार्ट फोन दे रहे हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

Astrology Upay: महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती हैं चूड़ियां, खरीदने व पहनने से पहलें जरूर जान लें ये नियम

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज