कनिमोझी ने आतंकवाद को लेकर दुनिया को चेताया, कहा- यह फैलेगा और कोई भी देश सुरक्षित नहीं होगा

By अंकित सिंह | May 28, 2025

ग्रीस में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का ग्रीस के हेलेनिक संसद में भारत-ग्रीस मैत्री समूह की अध्यक्ष मारिया एंटोनियो और संसदीय समूह एनडी के सचिव क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस ने स्वागत किया। डीएमके सांसद कनिमोझी को ग्रीक पक्ष की ओर से क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस ने आभार प्रकट किया। ग्रीस की हेलेनिक संसद में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि जब भारत पर हमला होता है, तो सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े होते हैं क्योंकि हम अपने देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो हाल ही में हमारी धरती पर हुई घटना से दुखी हैं। हम ग्रीस को हमारे साथ खड़े होने और आतंकवाद की निंदा करने के लिए धन्यवाद देते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: आतंकी के जनाजे में सेना के अफसर, अब इससे ज्यादा क्या सबूत दें...ममता बनर्जी के भतीजे ने सिंगापुर में पाकिस्तान की इज्जत उतार कर रख दी


कनिमोझी ने कहा कि आतंकवाद सिर्फ़ भारतीय धरती पर ही नहीं रुकता, यह फैलता है, और कोई भी देश सुरक्षित नहीं है, चाहे वे उन जगहों से कितनी भी दूर क्यों न हों जहाँ ये आतंकवादी समूह प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि वे दुनिया के गंदे काम करते हैं। तो स्पष्ट रूप से, वे भारत तक ही सीमित नहीं रहेंगे। अगर कोई किसी दूसरे देश को नुकसान पहुँचाना चाहता है, तो वे उन्हीं आतंकवादियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 



उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बहुत ज़िम्मेदारी से जवाब दिया। हमने उनके नागरिक आवासों या संरचनाओं, पूजा स्थलों या वैध सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। हमारे प्रधानमंत्री, राजनेताओं और लोगों ने स्पष्ट किया है कि अब बहुत हो चुका। वहीं, भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सऊदी अरब यात्रा शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य बैजयंत जय पांडा ने कहा कि वह यह संदेश लेकर आए हैं कि आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ है जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पांडा उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्हें भारत ने 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का दायित्व सौंपा है, ताकि वे पाकिस्तान की मंशा और आतंकवाद के प्रति भारत के रुख के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत करा सकें। 

 

इसे भी पढ़ें: शहबाज ने ईरान में ऐसा क्या किया? खामनेई ने भरी सभा में बेइज्जत किया!


मंगलवार को रियाद पहुंचने से पहले प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन और कुवैत की यात्रा की। पांडा ने आज ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आतंकवाद पर भारत का रुख दृढ़ और अडिग है - यह एक ऐसा संदेश है जिसे हम अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब लेकर आए हैं। हम सऊदी अरब-भारत मैत्री समिति-शूरा काउंसिल सऊदी अरब के अध्यक्ष महामहिम मेजर जनरल अब्दुल रहमान अलहरबी द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना करते हैं और हम अपनी बढ़ती साझेदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर रहे हैं।’’

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव