VHP नेता की हत्या, सिर पर लाखों का इनाम... NIA का मोस्ट वॉन्टेड Harjeet Singh Laddi ने की कपिल शर्मा के कैफे पर की अंधाधुंध फायरिंग

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025

भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मोस्ट वांटेड भगोड़ा, खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में भारतीय हास्य कलाकार कपिल शर्मा से जुड़े एक नए रेस्टोरेंट, कप्स कैफ़े में हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली है। यह घटना 9 जुलाई की देर रात हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने कप्स कैफ़े परिसर के बाहर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कप्स कैफ़े ने बुधवार देर रात हुए हमले के बाद एक कड़ा बयान जारी किया है। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित इस रेस्टोरेंट ने इंस्टाग्राम पर एक नोट में कहा कि इस घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है और इस घटना से उबरने के बावजूद, वे हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ डटे रहेंगे।


हरजीत सिंह लाडी के बारे में 

-हरजीत सिंह लाडी को एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। हरजीत सिंह पंजाब के नवांशहर के और इलाके के गरपधाना गाँव का निवासी है।


-उस पर पंजाब में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें दक्षिणपंथी नेताओं पर लक्षित हमले और अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर की हत्या शामिल है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल पुलिस ने संसद परिसर में ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया

 

 

-राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल पंजाब में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के लिए लाडी और एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए ₹10 लाख का नकद इनाम घोषित किया था।

 

-हरजीत बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है, जो सबसे पुराने और संगठित खालिस्तान आतंकवादी समूहों में से एक है, जिसे गृह मंत्री ने यूएपीए के तहत एक आतंकवादी समूह घोषित किया है।

 

-कनाडा और ब्रिटेन सहित कई देशों में सक्रिय इस आतंकवादी समूह का नाम उग्रवादी संगठन 'बब्बर अकाली' के नाम पर पड़ा है, जो 1920 के दशक में ब्रिटिश शासन के दौरान सक्रिय था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में बलूचों ने बरपाया कहर! बस में जा रहे 9 पंजाबियों को अपहरण करके उतारा मौत के घाट, रातभर सड़कों पर पड़ी रही लाशें

 


अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और नेतृत्व

बीकेआई प्रमुख वधावा सिंह बब्बर के पाकिस्तान स्थित नेतृत्व में सक्रिय, लाडी एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है जिसका उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से पंजाब को अस्थिर करना है। विदेश में रहते हुए भी, वह भारत में मौजूद गुर्गों पर सीधा नियंत्रण रखता है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के नेतृत्व में भारतीय अधिकारियों ने लाडी को उच्च प्राथमिकता वाला भगोड़ा घोषित किया है। उसकी गिरफ्तारी में मददगार जानकारी देने वाले पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जो आतंकवाद-रोधी अभियानों में उसकी अहमियत को दर्शाता है।


प्रमुख खबरें

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन

President Putin India Visit Live Updates: 23rd India–Russia Summit से पहले आज राष्ट्रपति भवन में होगा पुतिन का औपचारिक स्वागत

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया