अपने खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कपिल मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘नफरत फैलाने’के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मिश्रा के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण दिया था। मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है। 

इसे भी पढ़ें: ‘दीनदयाल जयंती’ पर PM मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पुलिस ने पुष्टि की कि मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह नहीं बताया कि शिकायत की प्रकृति क्या है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को बृहस्पतिवार को शिकायत दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11