Kapil Sharma Birthday: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह हैं कपिल शर्मा, विवादों से भी रहा पुराना नाता

By अनन्या मिश्रा | Apr 02, 2025

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा आज यानी की 02 अप्रैल को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो से अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर खुद का शो बना लिया। फिलहाल कपिल शर्मा ओटीटी पर धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि कपिल ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक फिल्म में काम किया था। लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। हालांकि बाद में इस फिल्म ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पंजाब के अमृतसर में 02 अप्रैल 1981 को कपिल शर्मा का जन्म हुआ था। वह बचपन में काफी शरारती और चुलबुले थे। उनके पिता जितेंद्र कुमार हेड कॉन्सटेबल थे और मां जानकी रानी हाउस वाइफ थीं। बचपन में कपिल टीवी देखकर फिल्मी हस्तियों की मिमिक्री किया करते थे और लोगों को हंसाया करते थे। लेकिन तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह बच्चा एक दिन कॉमेडी से पूरी दुनिया पर राज करेगा।


कपिल शर्मा की जिंदगी में एक समय ऐसा भी रहा था, जब उनके पास बहन की शादी के लिए पैसे नहीं थे। वहीं पिता की मौत के बाद पूरा परिवार तंगहाली से गुजारा कर रही थी। कपिल शर्मा ने परिवार का खर्च का चलाने के लिए कई दुकानों पर छोटा-मोटा काम किया। लेकिन कपिल की महत्वकांक्षाएं काफी बड़ी थीं। ऐसे में वह काम करने के साथ-साथ कपिल शर्मा थिएटर किया करते थे।


करियर

बता दें कि इस दौरान कपिल शर्मा की मुलाकात गुरप्रीत सिंह नामक एक शख्स से हुई, जो उनकी प्रतिभा के मुरीद थे। गुरप्रीत सिंह की सलाह पर कपिल ने टीवी के फेमस शो The Great Indian Laughter Challenge में हिस्सा लिया। इस शो से कपिल शर्मा का वह ख्वाहिश पूरी हुई, जिसकी वह कल्पना करते थे। यह शो खत्म होते-होते कपिल शर्मा पूरे देश में फेमस हो चुके थे। फिर वह 'कॉमेडी सर्कस' में भी काफी सफल हुए और छोटे पर्दे के स्टार बन गए। 


विवाद

जो कपिल शर्मा अपने बेस्ट ह्यूमर से लोगों को हंसाते हैं, वहीं उनसे जुड़े कई विवादों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया। फिर चाहे वह कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हो या फिर आधी रात में नशे की हालत में शाहरुख खान के घर में घुसने जैसा विवाद हो। लेकिन कपिल शर्मा ने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए

संदिग्ध गतिविधियों से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट! सांबा, किश्तवाड़, राजौरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, पुंछ में सेना कमांडर ने लिया जायजा

Taiwan में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या; संदिग्ध की गिरकर मौत

British Foreign Office के कंप्यूटर को संदिग्ध चीनी समूह ने किया हैक