करियर पर ''कलंक'' लगवा चुके इस निर्माता के साथ दीपिका पादुकोण करने जा रही हैं काम

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2019

काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ जल्द ही काम करेंगी लेकिन अब इस खबर पर पक्की मुहर लग गयी है कि दीपिका पादुकोण करण जौहर के बैनर में बन रही फिल्म में नजर आएंगी। करण जौहर के बैनर में बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) करने वाले हैं। डायरेक्टर शकुन बत्रा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है इस फिल्म से पहले उन्होंने करण के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'कपूर एंड संस' (Kapoor & Sons ) का निर्देशन किया था। 

इसे भी पढ़ें: इस खास इंसान के दुनिया छोड़ जानें से भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा इमोशनल पोस्ट

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और करण जौहर की अच्छी दोस्ती है। दोनों काफी समय से चाहते थे कि साथ काम करें लेकिन करण के पास दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस के हिसाब की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया दोनों एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ काम करने जा रहे हैं। आपको एक बात बता दें कि काफी समय से करण जौहर की फिल्में लगातार पिट रही हैं। फिल्म कलंक ने तो करण जौहर के निर्माता होने पर कलंक लगा दिया था जो थोड़ी कसर बाकि थी उसे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पूरी कर दी थी। 

 

 

 

करण जौहर की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार बिलकुल अलग होगा। दीपिका पादुकोण ने इससे पहले पर्दे पर पद्मावती, मस्तानी जैसे करेक्टर को प्ले किया है और बखूबी निभाया है। अब देखना होगा कि बड़े बैनर में बन रही इस फिल्म में वो क्या नया लेकर आ रही हैं। फिल्म में लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी होंगे। सिद्धांत चतुर्वेदी इससे पहले फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) नें अपना स्वैग दिखा चुके हैं। लोगों और समीक्षकों ने काफी पसंद किया था। दोनों स्टार्स की इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए दर्शक भी बेताब है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के टॉप 10 अभिनेता-अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा शीर्ष पर

दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो दीपू जल्द ही फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) और फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं।  फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का रोल निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक पीड़ित लड़की की सच्ची कहानी है। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज