Netflix के लिए फिल्में बनाएंगे करण जौहर, Dharmatic Entertainment का किया ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

नयी दिल्ली। ‘नेटफ्लिक्स’ और करण जौहर की डिजीटल कम्पनी ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ नई ‘फिक्शन’ और ‘नॉन-फिक्शन’ सीरिज और फिल्मों का निर्माण करने को तैयार है। जौहर ने पहली बार ‘नेटफ्लिक्स’ के साथ 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरिज’ के लिए काम किया था। जौहर ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए ‘घोस्ट स्टोरिज’ का निर्देशन कर रहे हैं वहीं ‘गिल्टी’ का निर्माण कर रहे हैं।

 

जौहर ने कहा कि हमने एक साथ आकर ऐसे विषयों पर काम करने का फैसला लिया है जो ना केवल हमें बल्कि दर्शकों को भी सशक्त बनाएं और यह सुनश्चित करें कि हम विभिन्न शैली की फिल्में बनाएं और ना केवल भारतीय या प्रवासियों के लिए बल्कि एशियाई दर्शकों के लिए भी।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की एक्स्ट्रा फ्रेंडली हरकतों से अनकंफर्टेबल संजना सांघी क्या अब हो रही हैं कंफर्टेबल?

‘इंटरनेशनल ओरिजनल’, नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के अनुसार वे जौहर के सीरिज पर काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं,जिसमें कहानी को एक नए तरीके से बयां किया जाएगा। शेरगिल ने कहा कि यह कहानी कहने का सबसे नया तरीका होगा,लंबे फोर्मेट, कई सीजिन, स्क्रिप्टेड और अनस्क्रिप्टेड। हमने टीवी पर करण का अनस्क्रिप्टेड अवतार देखा है लेकिन ऑन लाइन उनका अनस्क्रिप्टेड अंदाज देखने लायक होगा।

प्रमुख खबरें

Amitabh Bachchan ने तमिल फिल्म ‘Vettaiyan की शूटिंग पूरी की

Electoral Bond योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला:कांग्रेस नेता गहलोत का दावा

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi