परिवार के पांच सदस्यों सहित करोबारी ने की खुदकुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना टीपी नगर इलाके में आज एक ऑटो पार्टस कारोबारी ने परिवार के पांच सदस्यों के साथ खुदकुशी कर ली। कारोबारी ने जहर खाकर खुदकुशी की जबकि उसके परिवार के शेष सदस्यों ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमाटर्म के लिए ले गयी।

 

पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मौके से मिले तीन सुसाइड नोटों के आधार पर पुलिस घटना को खुदकुशी का मामला बता रही है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण मौत को गले लगा रहे हैं। एसएसपी जे रविन्दर गौड ने घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के नाम मोहन अरोड़ा, उनकी पत्नी कृष्णा अरोड़ा, पुत्र विनीत अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, अभिषेक बताए हैं। एसएसपी के अनुसार मौके से मोहन अरोड़ा, विनीत अरोड़ा और पूजा अरोड़ा के हाथ के लिखे तीन सुसाइड नोट मिले हैं। एसएसपी के अनुसार घटना का पता आज सुबह तब लगा जब व्यापारी का मुनीम सुबह कारोबारी के घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब अंदर से कोई दरवाजा खोलने नहीं आया तो मुनीम ने अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसी तो मोहन अरोड़ा का शव एक तरफ फर्श पर पड़ा मिला। परिवार के शेष सदस्यों का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई