Kareena Kapoor Start Shooting Daayra | अपराध और न्याय की गूढ़ कहानी, करीना कपूर ने मेघना गुलजार की 'दायरा' की शूटिंग की शुरू

By रेनू तिवारी | Sep 26, 2025

करीना कपूर खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आए 25 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी है। एक्ट्रेस का नाम सुपरहिट सितारों में गिना जाता है। हाल ही में करीना कपूर फिल्म क्रू में नजर आयी थी। अब उन्होंने अपनी नयी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म दायरा की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म में करीना पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी। यह उनके करियर की 68वीं फिल्म है।

करीना कपूर ने मेघना गुलजार की फिल्म  दायरा  की शूटिंग शुरू की 

इंस्टाग्राम पर करीना ने सेट की कई सारी वीडियो साझा करते हुए लिखा पहला दिन, 68वीं फिल्म। अद्भुत मेघना गुलजार और वास्तविक पृथ्वी के साथ ‘दायरा’.. प्यार और शुभकामनाएं।’’ 

 ‘‘राजी’’,‘‘तलवार’’, ‘‘छपाक’’ और ‘‘सैम बहादुर’’ जैसी हिट फिल्में देने वाली मेघना ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह खबर साझा की और लिखा एक धुंधला और कटी-फटी रेखाओं का सफर... हमने आगाज कर दिया है।’’ दायरा एक अपराध और रोमांचक पृष्ठभूमि पर लिखी गयी फिल्म है जिसमें अपराध, दण्ड एवं न्याय से जुड़े सदियों पुराने विरोधाभास को उजागर किया गया है। इसमें वर्तमान समय की सच्चाइयों को समेटते हुए लोगों के मर्म को छूने का प्रयास किया गया है।

इसे भी पढ़ें: आर्यन खान की सीरिज से नाराज हुए समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ HC में दायर की याचिका

 

इससे पहले करीना को तब्बू और कृति सैनन के साथ 2024 में आई फिल्म क्रू तथा रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ देखा गया था।सुकुमारन 2025 में फिल्म एल 2: एमपूरान और सरजमीं में काजोल और इब्राहिम अली खान के साथ नजर आए थे।

पृथ्वीराज सुकुमारन पर हालिया छापेमारी का मामला

पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर हाल ही में सितंबर 2025 में सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने छापेमारी की थी। लक्ज़री कारों पर कर चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत, राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 'नुमखोर' कोडनाम से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया।

यह छापेमारी लग्ज़री कारों के स्वामित्व को लक्षित कर रही थी, और संभावित कर चोरी के लिए दस्तावेजों की जाँच की जा रही थी। दोनों अभिनेता ऐसी गाड़ियों के स्वामित्व के कारण इस मामले में उलझे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनके वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में उनकी जानकारी का पता लगाने के लिए उनके बयान दर्ज किए जाएँगे।

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Case: असम एसोसिएशन सिंगापुर जांच अधिकारियों की कर रहा मदद, बयानबाजी से परहेज

करीना कपूर खान ने पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मेघना गुलज़ार की फ़िल्म 'दायरा' के पहले दिन की एक झलक दिखाई। अपने 25 साल के करियर में, 'दायरा' करीना कपूर खान की 68वीं फ़िल्म है।

प्रमुख खबरें

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर

IndiGo Flight Cancellation |ऑपरेशनल संकट में फंसा इंडिगो, 600 उड़ानें कैंसिल, कंपनी ने मांगी DGCA से राहत, कब सुधरेगा एयरलाइन का सिस्टम?

Kamakhya Beej Mantra: कामाख्या बीज मंत्र, तंत्र शक्ति का द्वार, जानें जप विधि से कैसे होंगे धनवान

हम शांति के साथ हैं, तटस्थ नहीं: पुतिन संग वार्ता में PM मोदी का रूस-यूक्रेन पर बड़ा संदेश