आसिफ बसरा की आत्महत्या पर बॉलीवुड में पसरा मातम, स्टार्स ने जताया दुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2020

मुंबई।अभिनेता आसिफ बसरा की मौत पर अदाकारा करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, मनोज वाजपेयी समेत कई अन्य कलाकारों ने शोक जताया। ‘जब वी मेट’, ‘काई पो चे’ जैसी विभिन्न फिल्मों तथा वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में काम कर चुके अभिनेता आसिफ बसरा धर्मशाला में एक आवासीय परिसर में मृत मिले। वह 53 साल के थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत के बाद एक और अभिनेता ने की खुदकुशी, आसिफ बसरा ने कुत्ते की बेल्ट से लगाई फांसी

बसरा के इस कदम से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। बताया जाता है कि बसरा ने लगभग पांच-छह साल पहले मैक्लॉडगंज, ऊपरी धर्मशाला में एक संपत्ति पट्टे पर ली थी और वह नियमित तौर पर वहां आते थे। करीना कपूर खान ने बसरा की मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे आसिफ बसरा। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।”

अनुष्का शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं हैं। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे आसिफ बसरा।’’ मिलन लुथरिया की 2010 में आयी हिट फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में बसरा के बेटे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्विटर पर अभिनेता की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे आसिफ भाई।” फिल्म में बसरा के साथ काम कर चुके रणदीप हुड्डा ने भी ट्विटर पर शोक जताया।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई मौत के कुछ महीनों बाद अभिनेता बसरा के अचानक निधन की खबर से फिल्म जगत स्तब्ध है और उनके साथ काम करने वालों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बसरा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या? यह काफी हैरान कर देने वाली घटना है। लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही उनके साथ शूटिंग की थी। हे भगवान।’’ निर्देशक हंसल मेहता ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आसिफ बसरा। यह खबर सच नहीं हो सकती...यह अत्यंत दुखद है।’’ बसरा ने दो दशक से अधिक समय के अपने करियर में ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘परजानिया’ और ‘आउटसोर्स्ड’ जैसी कई महत्वपूर्ण फिल्मों में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाईं। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई उनकी हालिया सीरीज ‘पाताल लोक’ थी। निर्देशक ओनिर और राहुल ढोलकिया ने भी बसरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील