फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2020

मुंबई। फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं। मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।


इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी है: नरेंद्र मोदी

दो दिन बाद शजा की फिर से जांच की जाएगी। फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को पृथक रखा गया है। शजा श्रीलंका से मार्च के पहले सप्ताह में लौटी थीं और जोआ राजस्थान से 15 मार्च को लौटी हैं। निर्माता ने अभिनेता शाहरुख की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यूईयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।


प्रमुख खबरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?