करिश्मा तन्ना का हॉट जिम लुक देखकर छूटे फैंस के पसीने, देखें वायरल फोटोज़

By प्रिया मिश्रा | Mar 29, 2022

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। करिश्मा को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। चाहे इंडियन वियर हो वेस्टर्न, करिश्मा हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर भी करिश्मा की काफी फैन फॉलोविंग हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6।7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। फैंस को उनकी लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियोज़ का इंतज़ार रहता है। 


करिश्मा तन्ना उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें वर्कआउट करना बहुत पसंद है। करिश्मा अक्सर अपनी जिम और वर्कआउट फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। जिम वियर में भी करिश्मा का स्टाइल सेन्स देखते बनता है। करिश्मा का जिम लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। उनकी कई जिम लुक्स सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हुए हैं। आज के इस लेख में हम आपको करिश्मा के कुछ मोस्ट वायरल जिम लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं -   

 

इसे भी पढ़ें: दिशा पटानी ने समंदर किनारे से शेयर की ग्लैमरस फोटो, तस्वीर देख खुद को रोक नहीं पाए टाइगर श्रॉफ और दिया ऐसा रिएक्शन


ब्लैक जेगिंग्स के साथ ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए करिश्मा बहुत हॉट लग रही हैं। 


 

ग्रे टैंक टॉप और ब्लैक पैंट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करिश्मा टीवी इंडस्ट्री में सबसे सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक है।


ब्लैक टॉप के साथ ऑरेंज कलर की पैंट पहने हुए करिश्मा बहुत ही कूल लग रही हैं। उनके हाथ में कॉफ़ी का कप है। 


नियोन कलर के टैंक टॉप के साथ ब्लैक कलर की जेगिंग्स में करिश्मा काफी हॉट लग रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील