करनाल : सुपर मॉल में स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर जो कुछ मिला उसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 29, 2022

करनाल में सुपर मॉल में करनाल पुलिस की ओर से स्पा सेंटर में छापेमारी की गई है। लगातार पुलिस को इस सुपर मॉल में गलत काम होने की शिकायतें मिल रही थी, इतनी शिकायतों के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही थी। लेकिन आज पुलिस द्वारा सुपर मॉल के कई स्पा सेंटर में छापेमारी की गई। यहां पर कई युवतियों को हिरासत में लिया गया। कैमरे के सामने आने पर ये युवतियां मुंह छुपा कर भाग रही थीं। यह सुपर मॉल करनाल के पॉश के इलाके में सेक्टर 12 इलाके में है

 

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी रेड में कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है। बहुत समय से सुपर मॉल में कई मसाज पार्लर चल रहे थे, पुलिस को शिकायतें भी दी गई थी कि इन मसाज पार्लर में गलत काम होता है, वैश्यावृति का धंधा भी चलाया जाता है। लेकिन पुलिस लगातार इस बात की अनदेखी कर रही थी पर आज पुलिस इस सुपर मॉल में पहुंची तो यहां पर अफरा-तफरी मच गई।


 स्पा सेंटर से कंडोम, शराब की बोतलें और बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं। अभी फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। सुपर मॉल में आने वाले लोग यहां के स्पा सेंटर में चल रहे गंदे काम से बहुत परेशान थी। लेकिन अब पब्लिक भी समझ रही है कि पुलिसिया कार्यवाई होगी तो एक अच्छा संदेश जाएगा।  आपको बता दें कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियां दूसरे राज्यों से आकर यहां काम करने जाती है और ज्यादा पैसे की लालच में स्पा सेंटर में इस तरह के गंदे काम शुरू कर दिए जाते हैं। जिसके चलते पुलिस की ओर से यह रेड की गई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील