कर्णन ने नये राष्ट्रपति के समक्ष सजा से माफी के लिये अर्जी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन ने आज नये राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के समक्ष एक ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट से मिली छह महीने की कैद की सजा को रद्द कराने का अनुरोध किया है। विवादास्पद पूर्व न्यायाधीश ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये ये ज्ञापन भेजा।

 

नेदुमपारा ने फोन पर बताया, ''न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कर्णन का एक ज्ञापन आज राष्ट्रपति के कार्यालय में दिया गया जिसमें उन्हें (कर्णन को) सुनाई गयी छह महीने की जेल की सजा रद्द करने की मांग की गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जितनी जल्दी हो सके इस मामले में राष्ट्रपति से सुनवाई चाहते हैं। हम राष्ट्रपति के दफ्तर के संपर्क में हैं।’’ यह ज्ञापन संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत दिया गया है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई