Karnataka: भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार, HC ने खारिज की थी अग्रिम जमानत अर्जी

By अंकित सिंह | Mar 27, 2023

कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) से संबंधित रिश्वत मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है। इसके बाद लोकायुक्त के छापे में ₹8.23 करोड़ की नकदी बरामद हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण को खत्म करके ऐतिहासिक फैसला किया है


न्यायमूर्ति के नटराजन ने चन्नागिरी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। केएसडीएल के अध्यक्ष रहते विरुपक्षप्पा पर उनके पुत्र केएएस अधिकारी प्रशांत मदल के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। एक बिल पास करने के लिए 81 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई और उनके बेटे को उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ा गया। बाद में विरुपक्षप्पा के आवास से सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी। उच्च न्यायालय ने पहले विरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिला था। सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने से उनकी जल्द गिरफ्तारी ही संभावना है।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal Row: दिल्ली पुलिस का दावा, CCTV कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली, AAP ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

मुंबई के फ्लैट में बुजुर्ग फंदे से लटका मिला, पत्नी भी मृत पायी गयी

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाते थे सुमित्रानंदन पंत, महज 7 साल की उम्र से लिखने लगे थे कविताएं

30 हजार का कत्ल-ए-आम, अमेरिका लगा चुका है प्रतिबंध, कौन थे ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी