कर्नाटक सरकार बृहस्पतिवार को पंचमसाली लिंगायत आरक्षण पर कर सकती है फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

कर्नाटक मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में पंचमसाली लिंगायत समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग पर फैसला किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह कदम महत्वपूर्ण होगा। पंचमसाली लिंगायत, प्रमुख वीरशैव-लिंगायत समुदाय का एक उप-संप्रदाय है। माना जाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इस समुदाय के मतदाताओं में अच्छी पैठ है। पंचमसाली समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण मैट्रिक्स की श्रेणी 2ए (15 प्रतिशत) में शामिल होना चाहता है। वे वर्तमान में 3बी (5 प्रतिशत) के तहत शामिल हैं।

भाजपा के बीजापुर शहर के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने फैसले का संकेत दिया है, जो पंचमसाली लिंगायत आरक्षण आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरक्षण को लेकर निर्णय होगा। बोम्मई (मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई) एक ऐतिहासिक फैसला लेंगे...आप बोम्मई को कल आधिकारिक घोषणा करते देखेंगे।’’ पंचमसाली लिंगायतों ने बृहस्पतिवार को बेलगावी में शक्ति प्रदर्शन के रूप में एक विशाल सम्मेलन की योजना बनाई है। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुदालसंगम पंचमसाली पीठ के संत बसव जया मृत्युंजय स्वामी ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री हमें आरक्षण देकर न्याय करते हैं, तो हम उनका सम्मान करेंगे, अगर उन्होंने फैसले में देरी की, तो हम सुवर्ण विधानसौध के सामने प्रदर्शन करेंगे।

प्रमुख खबरें

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एमसीडी आयुक्त की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की फाइल शहरी विकास मंत्री के पास लंबित: उपराज्यपाल सचिवालय

इराकी अधिकारी कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले की जांच

नवलनी के समूह के लिए काम करने के आरोप में दो रूसी पत्रकार गिरफ्तार