By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आंध्र प्रदेश में तिरुमला पहाड़ियों पर स्थित श्रीवारी मंदिर में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना की। गहलोत रविवार रात बेंगलुरु से सड़क मार्ग के जरिए तिरुमला पर्वत पर पहुंचे। उनके साथ उनका परिवार और अन्य अधिकारी भी मंदिर पहुंचे।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘राज्यपाल ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद, उन्हें रंगनायकुला मंडपम में श्रीवारी तीर्थ प्रसादम, डायरी और कैलेंडर भेंट किया गया।